नासिक, 13 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने नासिक में रविवार को बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी कलम की प्रतिकृति का अनावरण किया।
डॉ. आंबेडकर ने इसी कलम से संविधान लिखा था।
धुले से कांग्रेस सांसद शोभा बच्छव और कांग्रेस की नासिक इकाई के अध्यक्ष आकाश छाजेड ने रविवार शाम कांग्रेस भवन में आठ फुट की प्रतिकृति का अनावरण किया।
आंबेडकर जयंती उत्सव समिति के प्रमुख वसंत ठाकुर ने दावा किया कि प्रतिकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
बच्छव ने कहा, “यह प्रतिकृति समाज में भारत के संविधान और लोकतंत्र का एक उत्कृष्ट संदेश देगी।” इस प्रतिकृति का निर्माण ठाकुर और उनके सहयोगियों ने किया है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश