नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि की एक टिप्पणी को लेकर सोमवार को कहा कि उन्हें इस संवैधानिक पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
रवि ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता एक यूरोपीय अवधारणा है और इसकी भारत में जरूरत नहीं है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह व्यक्ति, जिन्होंने विधान की शपथ ली है उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। वह एक अपमान की तरह हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह उनका पहला अपमानजनक और अस्वीकार्य बयान नहीं है।
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि राज्यपाल वही दोहरा रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करवाना चाहते हैं।
भाषा हक नोमान
नोमान