अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा) भाजपा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के यहां साबरमती आश्रम में बेहोश होने के बाद गुजरात में उनके इलाज में कोई कमी न रहे।
भाजपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जब मोदी को चिदंबरम के स्वास्थ्य के बारे में पता चला तो उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री जेपी नड्डा से पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री की उचित देखभाल सुनिश्चित करने को कहा।
सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल को इस मामले को देखने का निर्देश देने को कहा।
भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पटेल ने अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल का दौरा किया और चिदंबरम के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अत्यधिक गर्मी के कारण मुझे शरीर में पानी की कमी का सामना करना पड़ा। सभी परीक्षण सामान्य हैं। मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। आप सभी का धन्यवाद।’’
भाजपा ने कहा, ‘‘गुजरात राज्य शुरू से ही अपने कर्तव्य का पालन करने में सबसे आगे रहा है। गुजरात सरकार और लोग, पार्टी की परवाह किए बिना, इस तरह की व्यवस्था करते हैं कि गुजरात आने वाले अतिथियों या आगंतुकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।’’
इसने कहा कि भले ही मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन एक गुजराती होने के नाते यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि गुजरात आने वाले अतिथियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
भाषा नेत्रपाल अविनाश
अविनाश