कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार |

Ankit
3 Min Read


भुवनेश्वर, 29 मार्च (भाषा) कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मिर्जा इस्लाम बेग के रूप में हुई है। वह भुवनेश्वर के पाहाला इलाके के हरिदासपुर का निवासी है। उस पर दंगा, आपराधिक धमकी और कई अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि कैपिटल पुलिस थाने में प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) दयानिधि नायक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर 28 मार्च को दर्ज किए गए मामले के सिलसिले में बेग को गिरफ्तार किया गया है।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर हमले में शामिल लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पुलिसकर्मियों पर हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और विभिन्न टीवी चैनल के वीडियो की जांच कर रहे हैं। 27 मार्च को प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पत्थर, अंडे, बोतलें, ईंटें और प्लास्टिक की कुर्सियां फेंकी थीं।’’

मीना ने बताया कि कांग्रेस के प्रदर्शन के सिलसिले में कैपिटल पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज किये गये हैं, जिसमें पहला मामला पुलिस पर हमले से संबंधित है, दूसरा पुलिस वाहन में आग लगाने के प्रयास से और तीसरा मामला 26 मार्च को कथित तौर पर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा ओडिशा विधानसभा भवन के सामने गैरकानूनी ढंग से एकत्रित होने से संबंधित है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘चूंकि उनकी संख्या लगभग 40 थी, इसलिए उन्होंने विधानसभा भवन के आसपास लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास और कई नेताओं सहित अन्य को एहतियातन हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें रिहा कर दिया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या तीनों मामलों में वरिष्ठ नेताओं पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इन व्यक्तियों की संलिप्तता की पुष्टि कर रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं कि क्या वे भड़काऊ भाषण देकर हिंसा भड़काने में शामिल थे या नहीं। कानून अपना काम करेगा।’’

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *