कांग्रेस के प्रदर्शन का मंच ढहने पर पुलिस ने ‘ठेकेदार’ के खिलाफ मामला दर्ज किया |

Ankit
3 Min Read


भोपाल, 12 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश में पुलिस ने एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को लापरवाही का मामला दर्ज किया है। कुछ दिन पहले ही भोपाल में कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन के लिए कथित तौर पर उसके द्वारा बनाया गया मंच ढह गया था, जिसमें कई नेता घायल हो गए थे।


कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के किसान शाखा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। इसमें हिंदूवादी संगठन से जुड़े चंद्रशेखर तिवारी पर जानबूझकर कमजोर मंच बनवाने का आरोप लगाया गया है। तिवारी संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक हैं।

यह घटना सोमवार को हुई, जब कांग्रेस नेता राज्य सरकार की ‘किसान विरोधी’ नीतियों के खिलाफ विधानसभा परिसर की ओर मार्च निकालने से पहले रंगमहल चौराहे के पास प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे थे।

इस घटना में कांग्रेस के दस से अधिक नेता घायल हो गए। पार्टी ने कहा कि उनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।

टीटी नगर पुलिस थाने के प्रभारी सुधीर कुमार अरजरिया ने कहा, ‘धर्मेंद्र सिंह चौहान की शिकायत के बाद पुलिस ने चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है, जिन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए मंच बनाने का ठेका दिया गया था।’

अरजरिया ने कहा कि तिवारी ने पुलिस को बताया कि मंच बनाने के लिए कोई लिखित अनुबंध नहीं था, जिसके बाद उन्होंने अन्य टेंट हाउस संचालकों को यह काम सौंप दिया।

इस बीच, तिवारी ने दावा किया कि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने नौ मार्च को उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने (तिवारी) काम करने से मना कर दिया।

तिवारी ने दावा किया, ‘हालांकि, चौहान के अनुरोध पर, मैंने यह काम दूसरों को सौंप दिया।’

तिवारी ने कहा कि उन्हें मंच पर 75-100 लोगों के बैठने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था, लेकिन 300-400 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए, जिससे मंच गिर गया।

उन्होंने कहा, ‘यह काम अन्य टेंट मालिकों ने किया था।’ इस घटना में घायलों में धर्मेंद्र सिंह चौहान, मप्र कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी के राजनीतिक सलाहकार राजीव सिंह, वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल, राज्य इकाई की महासचिव रोशनी यादव और राज्य कांग्रेस महिला सेवा दल की प्रमुख राजकुमारी रघुवंशी शामिल हैं।

भाषा

दिमो, रवि कांत

रवि कांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *