कल से प्रदेश के इन संभागों में चलेगी लू, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान |

Ankit
2 Min Read


भोपाल: Heat wave alert in MP एमपी में गर्मी में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, रतलाम में पारा 42 डिग्री हो गया है। वहीं प्रदेश के 10 जिलों में बादल छाए रहे। कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है।


प्रदेश के शाजापुर-धार में पारा 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 16 अप्रैल से प्रदेश में लू का असर देखने को मिलेगा, ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

read more:  राजधानी में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, हिंदू संगठनों ने किया आंदोलन का ऐलान, तैनात किए गए सुरक्षाबल

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी अपना प्रकोप दिखाते हुए कहर बरपा रही है, जहां लगातार बढ़ती गर्मी अब लोगों को परेशान कर रही है। लगातार गर्म हवाओं के प्रकोप के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान आना 40 डिग्री को पार कर चुका है, तो वहीं आने वाले दिनों में यह तापमान 45 डिग्री तक जाने की संभावना है।

read more: CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश का मौसम कुछ इसी तरह का बना रह सकता है। जहां लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, आने वाले वक्त में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *