नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार अगले महीने बेंगलुरु में होने वाले कर्नाटक निवेश शिखर सम्मेलन में एक नई औद्योगिक नीति और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) तथा स्वच्छ परिवहन पर दो नीतियों की घोषणा करेगी।
प्रदेश के उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने बुधवार को एक बैठक के दौरान कहा कि नई नीति में पूंजी निवेश और कारोबार के आधार पर लचीले प्रोत्साहन दिए गए हैं। विनिर्माण नवाचार अनुसंधान करने वाली कंपनियों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन मिलेगा, जबकि जिला और तालुका स्तर के निवेश को अतिरिक्त पांच प्रतिशत मिलेगा। विशेष प्रोत्साहन महिलाओं के रोजगार को लक्षित करते हैं।
सरकार ने प्रस्ताव की मंजूरी में लगने वाले समय को आधा करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग करके एकल-खिड़की मंजूरी व्यवस्था को बेहतर बनाया है। उद्योगों के लिए अलग से जल आपूर्ति और बेंगलुरु के पास एक नया फार्मा पार्क बनाने की योजना बनाई गई है।
प्रधान सचिव सेल्वा कुमार ने राज्य की हलफनामे-आधारित मंजूरी प्रणाली पर प्रकाश डाला, जिसके तहत व्यवसायों को तीन साल तक कई बार मंजूरी के बिना काम शुरू करने की अनुमति दी गई है। हाल ही में किए गए सुधारों से महिलाओं के लिए रात की पाली सहित काम के सुविधानुसार समय की सुविधा मिलती है।
भाषा
अनुराग रमण
रमण