मंगलुरु, एक फरवरी (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में कोटेकर सहकारी बैंक में डकैती मामले के एक संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया और पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया।
संदिग्ध ने उस समय भागने की कोशिश की, जब उल्लाल में डकैती के मामले में साक्ष्य बरामद किए जा रहे थे। यह घटना बृहस्पतिवार को हुई थी।
संदिग्ध की पहचान मुरुगंडी थेवर के रूप में हुई है और उल्लाल पुलिस थाने में दर्ज डकैती के मामले की जांच के तहत उसे तीन फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मुरुगंडी ने पूछताछ के दौरान डकैती की योजना और उसे अंजाम देने के बारे में बताया और कहा कि इस घटना में स्थानीय सहयोगी शशि थेवर भी शामिल था।
पुलिस द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुरुगंडी ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि तीन लोगों ने डकैती की योजना बनाने के लिए नवंबर 2024 में उल्लाल थाना क्षेत्र के अज्जानदका के पास मिलकर चर्चा की थी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, शशि ने चर्चा के दौरान कथित तौर पर एक बंदूक उपलब्ध कराई थी और बैंक की सुरक्षा खामियों के बारे में जानकारी साझा की थी, जिससे वहां डकैती डालने में मदद मिली।
पुलिस ने बताया कि मुरुगंडी ने दावा किया कि शशि ने बंदूक उसी स्थान के पास छिपाई है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उल्लाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल की टीम साक्ष्य जुटाने और अपराध की योजना समेत हर जानकरी जानने के लिए मुरुगंडी को घटनास्थल पर ले गई।
घटनास्थल पर मुरुगंडी ने कांस्टेबल मंजूनाथ पर कथित तौर पर हमला किया।
पुलिस ने बताया कि उसने कांस्टेबल पर हमला किया और भागने से पहले चेन से उसका गला घोंटने की कोशिश की थी, इसके बाद पुलिस निरीक्षक ने चेतावनी के तौर पर हवा में गोली चलाई।
पुलिस के मुताबिक, जब मुरुगंडी भागने लगा, तो पुलिस ने उसे रोकने के लिए दूसरी गोली चलाई और यह उसके घुटने के नीचे लग गई।
पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल और मुरुगंडी दोनों को इलाज के लिए येनेपोया अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा
प्रीति पारुल
पारुल