मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के झिंझाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक किसान ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह ने बुधवार को बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के पुरमाली गांव में मंगलवार को आजाद (50) नामक एक किसान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका शव उसके खेत में पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
परिजन के मुताबिक किसान ने कर्ज के बोझ से लाचार होकर आत्महत्या की है।
मृतक के भाई धर्मेंद्र के अनुसार आजाद ने अपनी पत्नी की बीमारी के इलाज के लिए पंजाब नेशनल बैंक और सहकारी समिति से छह लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज लिया था। इसे चुका ना पाने के कारण वह बेहद परेशान था। इसीलिये उसने अपने खेत में आत्महत्या कर ली।
बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश