नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) लोकसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजधानी के करोल बाग में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने, कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम के जीर्णोद्धार और आदिवासी पर्व सरहुल पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।
नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा सदस्य बांसुरी स्वराज ने शून्यकाल में कहा, ‘‘दिल्ली में लगातार चौथे साल, करोल बाग ध्वनि पदूषण के मामले में शीर्ष पर रहा है। यहां ध्वनि प्रदूषण स्वीकार्य डेसिबल सीमा से अधिक है।’’
उन्होंने पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध किया कि केंद्रीय वित्तीय सहायता देकर और सतत निगरानी रखकर इस समस्या का समाधान निकाला जाए।
कानपुर से भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने शहर में स्थित ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम की वर्तमान दशा की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसके जीर्णोद्धार की जरूरत बताई।
उन्होंने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुए हैं, लेकिन यह आज अव्यवस्था का शिकार है और 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले क्रिकेट मैदान में सीटों की संख्या मात्र 20 हजार रह गई है।
अवस्थी ने सरकार से मांग की कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में (दर्शकों के लिए सीटों की संख्या) 50 हजार करके और इसका जीर्णोद्धार कर इसके वैभव को बहाल किया जाए।
झारखंड के लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने सरकार के ‘होलीडे कलैंडर’ में एक भी आदिवासी त्योहार पर अवकाश नहीं होने का दावा करते हुए केंद्र से मांग की कि आगामी चैत्र शुक्ल पक्ष में मनाए जाने वाले जनजातीय पर्व सरहुल के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्य शांभवी चौधरी ने बिहार में एक भी सॉफ्टवेयर पार्क नहीं होने की ओर इशारा करते हुए सरकार से मांग की कि उनके संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर में ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया’ (एसटीपीआई) के तहत एक इन्क्यूबेशन सेंटर बनाया जाए, जिससे प्रतिभा पलायन को रोकने में मदद मिलेगी।
कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने तहसील स्तर पर केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अरविंद भदौरिया ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पिछले कई सालों से गन्ने की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने मांग की कि गन्ना किसानों को उनकी फसल के लिए कम से कम पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल कीमत दी जाए।
उत्तर प्रदेश के बलिया से सपा के सनातन पांडेय ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किए जाने की मांग की।
भाषा वैभव सुभाष
सुभाष