नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) किसानों द्वारा कम बिकवाली करने के अलावा विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच देश के खाद्य तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को मूंगफली तेल-तिलहन को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहन के दाम में मामूली सुधार रहा।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि आज के सुधार के बावजूद देशी सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम बने हुए हैं और इनका खपना मुश्किल बना हुआ है। अगले लगभग डेढ़ महीने के बाद सूरजमुखी, सोयाबीन, मूंगफली और बिनौला जैसी फसलें मंडियों में आना शुरू हो जायेंगी और सरकार ने सस्ते आयातित तेल के उपर लगाम नहीं लगाई तो इन देशी तिलहन फसलों का आयातित खाद्य तेलों के सस्ते थोक दाम के आगे खपना दूभर है। सरकार को बगैर कोई देर के देशी तेल-तिलहन के संबंध में नीति बनानी होगी नहीं तो हालत संभाले नहीं संभलेगा।
सूत्रों ने कहा कि देश को तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाने के लिए ठोस नीति बनानी होगी क्योंकि मौजूदा समय में देशी खाद्य तेल महंगा होने तथा आगामी त्योहारों की मांग के मद्देनजर आयातित तेल खप रहे हैं। इस मामले में और इंतजार काफी महंगा साबित होगा।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,925-5,965 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,525 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,315-2,615 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,625 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,880-1,980 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,880-2,005 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,460-4,480 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,270-4,395 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय