नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) घरेलू बाजार में सुस्त मांग के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में तांबा की कीमत 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 863.80 रुपये प्रति किलो पर आ गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिए तांबा का वायदा भाव 1.65 प्रतिशत रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 863.80 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। इसमें 5,386 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में सुस्त मांग के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में तांबा के भाव में कमी आई।
भाषा रमण अजय
अजय