टोरंटो, दो फरवरी (एपी) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयातित सामान पर व्यापक शुल्क लगाए जाने के बाद अमेरिकी माल पर भारी जवाबी शुल्क लगाने का आदेश दिया है।
ट्रंप प्रशासन के कनाडा और मेक्सिको से आयातित सामान पर 25 फीसदी और चीन से आने वाले माल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा करने के बाद ट्रूडो और शीनबॉम ने शनिवार को फोन पर एक-दूसरे से बात की।
शीनबॉम ने घोषणा की कि वह अमेरिकी माल पर जवाबी शुल्क लगाएंगी। हालांकि, उन्होंने न तो यह स्पष्ट किया कि किन वस्तुओं पर शुल्क लगाया जाएगा और न ही यह बताया कि शुल्क की दर क्या होगी।
वहीं, ट्रूडो ने एलान किया कि कनाडा शराब, फर्नीचर और संतरे के जूस समेत अमेरिका से आयात किए जाने वाले 155 अरब अमेरिका डॉलर मूल्य के विभिन्न सामान पर 25 फीसदी का शुल्क लगाएगा।
ट्रूडो ने यहां तक कहा कि कनाडा के लोगों को अमेरिकी सामान का बहिष्कार करना चाहिए और उन्हें छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका नहीं जाना चाहिए।
कनाडा और मेक्सिको ने ट्रंप के दोनों देशों की ओर से जवाबी शुल्क लगाए जाने पर आयात शुल्क की दर बढ़ाने की धमकी देने के बावजूद यह कदम उठाया।
ट्रूडो ने कहा, “हम व्यापार युद्ध में नहीं उलझना चाहते। हम इसके इच्छुक नहीं हैं। लेकिन हम पीछे भी नहीं हटेंगे।”
एपी पारुल संतोष
संतोष