वाशिंगटन, छह मार्च (एपी) अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड ल्यूटनिक ने बृहस्पतिवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि ऐसी संभावना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा और मैक्सिको के सिलसिले में अधिकतर उत्पादों और सेवाओं पर 25 प्रतिशत शुल्क को एक महीने के लिए निलंबित कर सकते हैं, जो छूट बुधवार को केवल वाहनों के लिए दी गयी थी।
सीएनबीसी के साथ साक्षात्कार के दौरान ल्यूटनिक ने कहा कि आयात करों में एक महीने की देरी से ‘संभवतः सभी यूएसएमसीए-अनुपालन वस्तुएं और सेवाएं शामिल हो सकेंगी।’
उनका इशारा उस व्यापार समझौते की ओर था जिसे ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में किया था और उसने एनएएफटीए की जगह ली थी।
ल्यूटनिक ने अनुमान लगाया कि उन दो देशों से अमेरिका द्वारा आयात किए जाने वाले आधे से अधिक सामान छूट के लिए पात्र होंगे।
ल्यूटनिक की टिप्पणी ऐसे समय आयी है कि जब ट्रंप की शुल्क संबंधी धमकी से वित्तीय बाजारों में उथल पुथल की स्थिति है और उपभोक्ताओं का विश्वास डगमगा गया है तथा कई व्यवसायों में अनिश्चितता का माहौल बन गया है जिससे नौकरियां एवं निवेश प्रभावित हो सकते हैं।
ल्यूटनिक ने इस बात पर जोर दिया कि पारस्परिक शुल्क अब भी दो अप्रैल को लागू किए जाएंगे। इसके तहत अमेरिका उन देशों पर आयात कर लगाता है जो अमेरिकी निर्यात पर शुल्क लगाते हैं।
बृहस्पतिवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संकेत दिया कि उन्हें उम्मीद है कि उनका देश निकट भविष्य में अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध में उलझा रहेगा।
एपी राजकुमार वैभव
वैभव