नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) ईडी ने पंजाब में कथित निविदा घोटाले से जुडे धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 22 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया गया था।
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत मामले में शामिल लोगों की लुधियाना, मोहाली और खन्ना में अचल संपत्तियों के अलावा सावधि जमा, सोने के आभूषण और बैंक खातों को भी कुर्क किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 22.78 करोड़ रुपये है।
धन शोधन मामले की यह जांच राज्य सरकार के खाद्य विभाग में कथित निविदा घोटाले के संबंध में पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव