कठिन विकेटों के अनुकूल ढलना होगा : विटोरी |

Ankit
2 Min Read


मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) अपने बल्लेबाजों से कठिन पिचों के अनुरूप शैली में बदलाव का आग्रह करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं हो सकती और उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा ।


मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया । सनराइजर्स पांच विकेट पर 162 रन ही बना सके । मुंबई के आफ स्पिनर विल जैक्स ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये ।

विटोरी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह तकदीर की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमें रास नहीं आ रहे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें हालात के अनुकूल ढलना ही होगा । हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे । हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि अनुकूल पिचें मिलेंगी । अब हमें यह समझकर उसके अनुरूप खेलना होगा ।’’

विटोरी ने कहा ,‘‘ मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया । यह कठिन पिच थी । मुंबई ने हालात को बखूबी समझा और उसका पूरा फायदा उठाया । उनके पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या जैसे शानदार गेंदबाज हैं । बीच के ओवरों में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की ।’’

भाषा मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *