मुंबई, 18 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई में एक निजी बैंक के धन प्रबंधक ने एक कंपनी के सेवानिवृत्त अध्यक्ष को शेयर बाजार में निवेश करने पर अधिक मुनाफा दिलाने का वादा कर उनके साथ 75 लाख रुपये की ठगी की। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त अध्यक्ष का एक निजी बैंक में वेतन खाता था और आरोपी यहां धन प्रबंधक के रूप में काम करता था। उसने पिछले दस सालों में पीड़ित का विश्वास जीत लिया था।
उसने बताया कि आरोपी ने सेवानिवृत्त अध्यक्ष को शेयर बाजार में पैसा निवेश करने पर 12 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने अगस्त 2023 और नवंबर 2024 के बीच अपनी बचत और सावधि जमा से 75 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए।
एक अधिकारी ने पीड़ित द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि उन्हें निवेश करने पर मुनाफे के तौर पर कोई भी राशि नहीं मिली। जब आरोपी पैसे लौटाने में आनाकानी करने लगा और उसने फोन उठाना बंद कर दिया तो पीड़ित ने जुहू पुलिस के समक्ष शिकायत की।
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर धन प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत