औरैया (उप्र), चार मार्च (भाषा) औरैया जिले के अछलदा इलाके में मंगलवार को करीब छह वर्षीय एक बच्ची से उसके 18 वर्षीय रिश्तेदार ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक मिश्रा ने बताया, ‘‘घटना अपराह्न करीब 12 बजे की है। एक गांव के पास खेत में बच्ची के रिश्तेदार ने उससे दुष्कर्म किया।’’
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी