दुबई,22 फरवरी (भाषा) भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ बहुचर्चित मुकाबले से पहले कहा कि दुबई में ओस नहीं होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा और 300 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा रहेगा ।
भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर हमेशा दबदबा रहा है और दोनों के बीच मुकाबलों को लेकर काफी हाइप रहती है ।
गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे । 300 से 305 का स्कोर इस विकेट पर अच्छा रहेगा । बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक होगी ।’’
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया लेकिन पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार गया और अब उसे हर हालत में यह मैच जीतना होगा ।
बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने वाले गिल ने कहा ,‘‘ टॉस से उतना फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ओस नहीं है । बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव रहेगा ।’’
भाषा मोना पंत
पंत