नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 76 रुपये से 20 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.99 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर ने शानदार वापसी की और यह 19.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर 91.18 रुपये पर बंद हुआ। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।
एनएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 76 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 91.20 रुपये पर पहुंच गया। यह भी इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।
भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन में 40,217.95 करोड़ रुपये था।
कंपनी के 6,145 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत मंगलवार को 4.27 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और इसमें 8,49,41,997 शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी। इसके लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
भाषा निहारिका अजय
अजय