पेरिस, एक अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर की जोड़ी को बृहस्पतिवार को यहां मौसम से प्रभावित ओलंपिक गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दिन विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
शर्मा 17 होल तक एक अंडर पर थे लेकिन बिजली गिरने के खतरे के कारण खेल को दूसरी बार रोका गया।
भुल्लर क्वाड्रपल बोगी के कारण 60 खिलाड़ियों में चार ओवर 75 के कार्ड से 56वें स्थान पर रहे।
शर्मा फ्रंट नाइन में एक ईगल से तीन अंडर पर थे लेकिन बाद में उन्होंने शॉट गंवा दिए। पहली रूकावट के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तो शर्मा 15 होल तक दो अंडर पर थे।
दूसरी बार जब खेल शुरू हुआ तो शर्मा ने दो और होल खेले और एक बोगी भी गंवा दी जिससे उनका स्कोर 1-अंडर हो गया। बिजली चमकने के कारण दूसरा निलंबन हुआ और शर्मा को एक और होल खेलना था।
वह कोलिन मोरीकावा और विक्टर होवलैंड के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर थे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi