नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप शायद उनकी आखिरी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता होगी जिससे इस टूर्नामेंट से उनका लंबा जुड़ाव खत्म हो जाएगा।
विजय ने 2012 लंदन ओलंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी 23वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप होगी और शायद यह मेरी आखिरी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता होगी क्योंकि मैं प्रतिस्पर्धी ट्रेनिंग बंद करके कोचिंग में जाने की योजना बना रहा हूं। ’’
विजय ने कहा, ‘‘मैं खेल से जुड़े रहने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना जारी रख सकता हूं लेकिन मैं प्रतिस्पर्धी निशानेबाजी बंद करने की योजना बना रहा हूं। ’’
विजय पहले से ही निजी कोचिंग दे रहे हैं और उन्होंने भारतीय सेना में कई निशानेबाजों को ट्रेनिंग दी है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर