नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को आयोजित एक टाउनहॉल बैठक में कर्मचारियों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के प्रदर्शन की जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में अग्रवाल ने बताया कि पिछली तिमाही में ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ओयो का शुद्ध लाभ 132 करोड़ रुपये था।
सूत्रों ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 290 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 91 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
बीती तिमाही में ओयो का राजस्व 1,578 करोड़ रुपये हो गया जबकि पहली तिमाही में यह 1,413 करोड़ रुपये था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय