नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र के ऑनलाइन मंच ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने भारतीय बाजार में अपने यूरोपीय ब्रांड ‘डैनसेंटर’ को पेश करने की बुधवार को घोषणा की।
डैनसेंटर का 2019 में ओयो वेकेशन होम्स ने अधिग्रहण किया था। तब से, कंपनी ने यूरोप में अपनी उपस्थिति का काफी विस्तार किया है।
ओयो ने बयान में कहा, ‘‘ डैनसेंटर गोवा में प्रीमियम अपार्टमेंट पेश करने के लिए रियल एस्टेट प्रमुख प्रोविडेंट ग्रुप के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है।’’
डैनसेंटर एक डेनिश ब्रांड है जिसकी स्थापना 1957 में डेनमार्क में हुई थी। इसमें डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे और जर्मनी में 12,000 संपत्तियों का विविध खंड शामिल है।
भाषा निहारिका
निहारिका