नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में सक्रिय ओपनएआई के संस्थापक सैम आल्टमैन की भारत यात्रा के एक दिन पहले मंगलवार को कंपनी ने व्हाट्सएप के जरिये अपने एआई टूल चैटजीपीटी तक पहुंच देने वाले अपडेट की घोषणा की।
ओपनएआई के इस अपडेट में एक नया फीचर शामिल है जो उपयोगकर्ताओं को लोकप्रिय मैसेजिंग मंच व्हाट्सएप पर ऑडियो संदेश का इस्तेमाल कर चैटजीपीटी से बात करने और उससे लिखित रूप में जवाब पाने की अनुमति देगा।
इन अपडेट को भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं को जारी कर दिया गया है।
ओपनएआई के मुताबिक, इस अपडेट से भारत जैसे देशों में अधिक उपयोगकर्ताओं को चैटजीपीटी मॉडल तक पहुंच हासिल करने में आसानी होगी।
बुधवार को ओपनएआई उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप पर प्लस, फ्री या प्रो मॉडल पर चैटजीपीटी खाते को अधिक उपयोग के लिए जोड़ने की क्षमता भी शुरू कर रहा है। इसे वैश्विक स्तर पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू किया जाएगा।
इस बीच, प्रौद्योगिकी क्षेत्र की निगाहें ओपनएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आल्टमैन की बुधवार को होने वाली भारत यात्रा के नतीजों पर लगी हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आल्टमैन अपनी भारत यात्रा के दौरान शीर्ष सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे और उद्योग के साथ चर्चा करेंगे। चुनिंदा उद्यम पूंजी कोषों के साथ बैठक होने की भी चर्चा है।
दो साल के भीतर आल्टमैन की दूसरी भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब ओपनएआई के साथ कृत्रिम मेधा के क्षेत्र में अमेरिकी दबदबे को चीनी कंपनी डीपसीक ने तगड़ी चुनौती दे दी है। डीपसीक के कम लागत वाले एआई मॉडल आर1 ने बहुत कम समय में लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है।
एआई विकास पर लंबे समय से अरबों डॉलर निवेश करने वाली अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों को इससे तगड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। एआई चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी एनवीडिया को बीते सोमवार एक ही दिन में अपने बाजार पूंजीकरण में 590 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ।
पिछले हफ्ते भारत ने एआई क्षेत्र में अपना खुद का ‘आधारभूत मॉडल’ बनाने की योजना घोषित की थी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत सस्ती कीमत पर अपना खुद का सुरक्षित और सुरक्षित स्वदेशी एआई मॉडल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय