भुवनेश्वर, 28 फरवरी (भाषा) ओडिशा के पुलिस निरीक्षक तपन कुमार नाहक को बुधवार को एक महिला होमगार्ड को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उद्गाता ने कहा, ‘हमने नाहक को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया है। डीजीपी ने उसे निलंबित भी कर दिया है।’
डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए नाहक को निलंबित करने के महज एक घंटे बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एक आदेश में डीजीपी ने कहा कि जगतसिंहपुर जिले के कुजंगा थाने के पूर्व आईआईसी के खिलाफ घोर कदाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग की शिकायत मिली है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।
आदेश में कहा गया है, ‘लोक सेवा के हित में और जांच में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मैं निरीक्षक तपन कुमार नाहक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं।’
भाषा
शुभम माधव
माधव