कटक, 23 मार्च (भाषा) ओडिशा पुलिस ने नाइजीरिया के एक नागरिक को ‘सेक्सटॉर्शन’ मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्तालय की एक विशेष टीम ने 31 वर्षीय आरोपी को शुक्रवार को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया और रविवार को यहां ले आई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कटक के धरघाबाजार पुलिस थाने में उस महिला की आत्महत्या के संबंध में एक मार्च को मामला दर्ज किया गया था, जो “आरोपी का शिकार बनी थी”।’’
अधिकारियों ने बताया कि ‘सेक्सटॉर्शन’ में आमतौर पर पीड़ितों से पैसे या लाभ ऐंठने के लिए अंतरंग तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल किया जाता है।
अधिकारी ने कहा कि उसके पास मिले ‘सुसाइड नोट’ से पता चला है कि महिला को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि उसे ‘‘कुछ अज्ञात व्यक्तियों’’ द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था।
कटक के डीसीपी खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने कहा, ‘‘अपने ‘सुसाइड नोट’ में पीड़िता ने अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर और घरेलू फोन नंबर का उल्लेख किया था। उसने यह भी उल्लेख किया कि कुछ लोगों ने उसकी निजी तस्वीरें हासिल कर लीं और उसे ब्लैकमेल किया।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच के दौरान, हमें पता चला कि दिल्ली के उत्तम नगर और पालम इलाके में संचालित एक मोबाइल नंबर के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल करके कॉल किए गए थे। उस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हमारी विशेष टीम ने नयी दिल्ली का दौरा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी 2020 से नयी दिल्ली में रह रहा है।
डीसीपी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति डॉक्टरों जैसे पेशेवरों के ऑनलाइन फेसबुक अकाउंट का सर्वेक्षण करता था और फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनकी पहचान चुराने में सफल हो जाता था।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश