ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया

Ankit
2 Min Read


भुवनेश्वर, छह अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया।


इस कार्यक्रम में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल, प्रदेश प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर और नबरंगपुर से सांसद बलभद्र माझी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भाजपा के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा प्रत्येक सदस्य, कार्यकर्ता और नेताओं के समर्पित प्रयासों से पूरे देश में एक आंदोलन के रूप में बदल चुकी है।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आइए, हम पार्टी में अमूल्य योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और महान नेताओं के दृढ़ संकल्प एवं बलिदान को याद करें तथा मिलकर काम करें। आइए, हम विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा के निर्माण के अपने संकल्प को और मजबूत करें।’’

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सामल ने कहा कि भाजपा अपने 46 वर्षों के संघर्ष में पूरे भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में सफल रही है और इसे 21 राज्यों में लोगों की सेवा करने का आशीर्वाद मिला है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *