बालासोर (ओडिशा) 16 मार्च (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में 21 वर्षीय एक महिला के साथ उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर बलात्कार किया, जब उसका पति नशे में था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार शाम को जालेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुयी।
जलेश्वर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप कुमार साहू ने कहा, ‘पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। महिला की चिकित्सीय जांच पहले ही हो चुकी है।’
उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन