नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी बीपी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खोज और उत्पादन, व्यापार और अन्य ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग का पता लगाने के लिए किया गया है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ओएनजीसी के अपने प्रमुख मुंबई हाई तेल और गैस क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी सेवा प्रदाता के रूप में बीपी को चुनने के एक महीने के भीतर किया गया है।
ओएनजीसी ने शनिवार को बयान में कहा, ‘‘ओएनजीसी और बीपी भारत और वैश्विक स्तर पर ऊर्जा उद्योग में सहयोग और साझेदारी के अवसरों का पता लगाने के लिए सहमत हुए हैं। यह सहयोग तेल और गैस की खोज और उत्पादन के साथ-साथ व्यापार और ऊर्जा के अन्य क्षेत्रों तक होगा।’’
दोनों कंपनियों ने भारत ऊर्जा सप्ताह (इंडिया एनर्जी वीक) की पूर्व संध्या पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
हस्ताक्षर के मौके पर ओएनजीसी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण कुमार सिंह और बीपी के कार्यकारी उपाध्यक्ष विलियम लिन के साथ-साथ दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बयान में कहा गया, ‘‘एमओयू की शर्तों के तहत, बीपी भारत और वैश्विक स्तर पर तेल और गैस परियोजनाओं में संभावित वाणिज्यिक अवसरों का संयुक्त रूप से पता लगाने और आकलन करने के लिए ओएनजीसी के साथ सहयोग करेगी।’’
भाषा रमण अजय
अजय