अमरावती, 12 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल वाईएसआरसीपी ने सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) पर ऑनलाइन मंचों पर दुर्व्यवहार करने वालों, खासकर महिलाओं को निशाना बनाने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता श्यामला ने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पत्नी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में तेदेपा के कार्यकर्ता सी. किरण कुमार की गिरफ्तारी के मद्देनजर शुक्रवार को ये आरोप लगाए।
गुंटूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. सतीश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुमार को एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
श्यामला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूछा, “कुमार की गिरफ्तारी एक नाटक है। उसने एन. चंद्रबाबू नायडू और नारा लोकेश को उकसाने वाला बताया है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्या कानून चुनिंदा तरीके से लागू होता है?”
वाईएसआरसीपी की नेता ने रेड्डी के परिवार के बारे में टिप्पणी के लिए आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनीता की आलोचना की और दावा किया कि कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने हैरानी जताई कि कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले लोगों को क्यों बचाया जा रहा है।
श्यामला ने कथित तौर पर विभिन्न मंचों पर “जहर फैलाने” के लिए तेदेपा की सोशल मीडिया शाखा आईतेदेपा की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी के नेताओं की ओर से शिकायतें किए जाने के बावजूद पुलिस कथित तौर पर चुप है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत