मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) खनन समूह वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) की रेटिंग में साख निर्धारक एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने सुधार किया है।
रेटिंग एजेंसी ने वीआरएल की कारोबारी परिवार रेटिंग को ‘बी-‘ (बी नकारात्मक) से बढ़ाकर ‘बी’ कर दिया है।
इसके साथ ही, एस एंड पी द्वारा वीआरएल की रेटिंग पिछले साल दिसंबर के ‘सीसी’ से पांच पायदान ऊपर हो गई है।
एस एंड पी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह सुधार वीआरएल द्वारा 2028 बॉन्ड के लिए अपनी सहमति निवेदन प्रक्रिया को बंद करने के लिए आवश्यक न्यूनतम स्वीकृतियां प्राप्त करने के बाद आया है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
प्रेम