मैड्रिड, एक फरवरी (एपी) रीयाल मैड्रिड को ला लीगा में शनिवार को रेलीगेशन (निचली लीग में खिसकना) का खतरा खेल रहे एस्पानयोल के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे स्पेनिश लीग में उसका जीत का क्रम थम गया।
एस्पानयोल की ओर से मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर कार्लोस रोमेरो ने दूसरे हाफ के अंतिम लम्हों में दागा। इस जीत के साथ एस्पानयोल की टीम निचली तीन टीमों की सूची से बाहर निकल गई जिन्हें सत्र के अंत में निचली लीग में खिसकना होगा।
एस्पानयोल के खिलाफ हार से पहले मैड्रिड ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले 11 में से 10 मैच जीते थे।
अब अंक तालिका के शीर्ष पर मैड्रिड को सिर्फ एक अंक की बढ़त हासिल है क्योंकि एटलेटिको मैड्रिड ने मालोर्का को 2-0 से हरा दिया था।
मैड्रिड के 22 मैच में 49 जबकि एटलेटिको मैड्रिड के इतने ही मुकाबलों में 48 अंक हैं।
अन्य मुकाबलों में पांचवें स्थान पर चल रहे विलारीयाल ने रीयाल वेलाडोलिड को 5-1 से हराया जबकि गेटाफे ने सेविला के साथ गोल रहित ड्रॉ खेला।
एपी सुधीर
सुधीर