नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसकी इकाई एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) द्वारा स्थापित की जा रही 1,000 मेगावाट की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण में वाणिज्यिक बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है।
कंपनी के बयान में कहा कि पहले चरण में 241.77 मेगावाट की वाणिज्यिक बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है और परियोजना 30 सितंबर, 2025 तक पूरी तरह चालू हो जाएगी।
बयान में कहा गया है कि एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को 1,000 मेगावाट की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना के पहले चरण में 241.77 मेगावाट क्षमता की वाणिज्यिक संचालन तिथि (सीओडी) हासिल कर ली।
परियोजना के पूरा होने पर एसजीईएल तीन राज्यों राजस्थान, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड को सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी।
राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित यह सौर परियोजना भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) योजना – चरण दो, खंड तीन के अंतर्गत विकसित की जा रही है।
इस परियोजना को घरेलू सामग्री आवश्यकता (डीसीआर) प्रारूप के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को प्रोत्साहन मिलेगा और स्वदेशी सौर विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
एसजेवीएन वर्ष 2030 तक 25,000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय