नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 12,000 करोड़ रुपये के उधारी प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल ने बाह्य वाणिज्यिक उधारी, सावधि ऋण, गैर-परिवर्तनीय ऋण पत्र या किसी अन्य माध्यम से 12,000 करोड़ रुपये तक की दीर्घकालिक उधारी जुटाने को मंजूरी दी है।
निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में पूर्णकालिक निदेशक और चेयरमैन (ऊर्जा) सुब्रमण्यम सरमा को दो अप्रैल, 2025 से तीन फरवरी, 2028 तक कंपनी के उप प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की भी मंजूरी दी।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम