नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) एयर इंडिया को बुधवार को भारी नवीनीकरण के बाद पहला बोइंग 777-300 ईआर विमान प्राप्त हुआ। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शेष 12 विमानों का नवीनीकरण वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
पिछले साल शुरू होने वाला पुराने बी777 विमानों की मरम्मत का काम आपूर्ति शृंखला संबंधी समस्याओं के कारण विलंबित हो गया है, इसलिए एयरलाइन ने इन विमानों को नया रूप देने का फैसला किया है।
विमान को अच्छी तरह से नया रूप देने में नए कालीन, सीट कवर, कुशन और टूटी सीटों को ठीक करना शामिल है।
एयर इंडिया के पास कुल 40 पुराने बड़े आकार वाले विमान हैं। इनमें 13 बी777 और 27 बी787 हैं।
अधिकारियों ने कहा कि बी777-300 ईआर का भारी नवीनीकरण सिंगापुर में किया गया, जो लगभग 50 दिन में पूरा हुआ।
उन्होंने कहा कि सभी पुराने बी777 का भारी नवीनीकरण इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
नए विमानों को एक या दो दिन के लिए घरेलू मार्ग पर तथा बाद में लंबे मार्ग पर परिचालन के लिए तैनात किया जाएगा।
बी777 को मुख्य रूप से टोरंटो, वैंकूवर (कनाडा) और सैन फ्रांसिस्को, शिकॉगो, नेवार्क और न्यूयॉर्क (अमेरिका) को जोड़ने वाली बहुत लंबी उड़ानों के लिए लगाया जाता है।
बहुत लंबे मार्ग की उड़ानें वे होती हैं जिनकी अवधि 14 घंटे से अधिक होती है।
भाषा अनुराग अजय
अजय