एयर इंडिया ए350-1000 विमानों में उपलब्ध कराएगी प्रथम श्रेणी की सीटें

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) एयरलाइन एयर इंडिया के बड़े आकार वाले ए350-1000 विमानों में प्रथम श्रेणी की सीटें होंगी। एयरलाइन को अपने नेटवर्क में अवसर दिखाई दे रहे हैं, जहां ये सीटें उपयोगी होंगी क्योंकि एयरलाइन वैश्विक आकाश में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के अपने प्रयासों में लगी हुई है।


एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) निपुण अग्रवाल ने कहा कि प्रथम श्रेणी ऐसी चीज है जो अधिकांश शीर्ष एयरलाइनों के पास अभी भी कुछ बड़े और प्रमुख मार्गों पर एक विशेष स्थान रखती है।

उन्होंने इसी सप्ताह संवाददाताओं से कहा, “यह ऐसा उत्पाद नहीं है जो खत्म होने वाला है। कई शीर्ष एयरलाइनें अपनी अगली पीढ़ी के प्रथम श्रेणी के उत्पाद बना रही हैं। हम अकेले ऐसा नहीं कर रहे हैं। हमें लगता है कि हमारे नेटवर्क में कुछ ऐसे अवसर हैं जहां वह उत्पाद अच्छा काम करेगा।”

एयर इंडिया के बेड़े में अब 202 विमान हैं, जिनमें 67 बड़े आकार वाले विमान शामिल हैं।

इनमें से 27 बी777 और 40 बी787 हैं। 67 वाइड बॉडी विमानों में से सभी लीगेसी बी777 और कुछ पट्टे पर लिए गए बी777 विमानों में प्रथम श्रेणी की सीटें हैं।

उन्होंने कहा, “सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आपके पास प्रथम श्रेणी की सुविधा होनी चाहिए। यह एक महत्वाकांक्षी उत्पाद है, यह परिभाषित करता है कि आप एयरलाइन कैसे चलाते हैं और उसका निर्माण कैसे करते हैं… हम इसे ए350-1000 विमानों में लगा रहे हैं… उनमें से कुछ में यह उत्पाद होगा। उत्पाद विकसित करने में समय लगेगा।”

बड़े आकार वाले विमान- ए350-1000 और बी777X – में 325-400 सीटें होंगी। इन विमानों को आने वाले वर्षों में शामिल किया जाना है और ए350-1000 को अगले दो वर्षों में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग

अनुराग



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *