एयर इंडिया ए320 नियो विमानों को तैनात करके अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बनाएगी बेहतर

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) एयर इंडिया कुछ मार्गों पर उन्नत ए320 नियो विमानों को तैनात करके अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बेहतर बनाएगी।


एयरलाइन साथ ही दिल्ली से पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ानों की समयसारिणी को भी बेहतर बनाएगी, ताकि इनसे अधिकतम लाभ लिया जा सके।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एक महत्वाकांक्षी पांच वर्षीय रूपांतरण योजना से गुजर रही है।

एयर इंडिया 16 जनवरी, 2025 से दिल्ली और बैंकॉक के बीच सभी उड़ानों के लिए अपने उन्नत ए320 नियो विमान का इस्तेमाल करेगी।

सोमवार को जारी बयान के अनुसार, इन विमानों में इकनॉमी, प्रीमियम इकनॉमी और बिजनेस क्लास में पूरी तरह से नयी साजसज्जा होगी।

एयर इंडिया एक जनवरी, 2025 से दिल्ली और बैंकॉक के बीच चौथी दैनिक उड़ान भी शुरू करेगी। फिलहाल इस मार्ग पर इसकी तीन दैनिक सेवाएं हैं।

इसके अलावा एयरलाइन कुछ मार्गों पर पूर्ववर्ती विस्तारा के ए321 नियो और बी787-9 विमान को तैनात करेगी।

दिल्ली-फ्रैंकफर्ट और मुंबई-फ्रैंकफर्ट सेवाएं अब बी787-9 के साथ संचालित की जा रही हैं, जबकि मुंबई-सिंगापुर की उड़ान एक जनवरी, 2025 से ए321 नियो के साथ संचालित की जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *