नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) भारती एयरटेल संगीत खंड से बाहर निकलते हुए अपना विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कंपनी विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को समायोजित करेगी।
एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है। वह इसके सभी कर्मचारियों को कंपनी में समायोजित करेगी।’’
संपर्क करने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने इस फैसले की पुष्टि की।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि विंक म्यूजिक को बंद कर दिया जाएगा और विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को एयरटेल समूह में शामिल कर लिया जाएगा। एयरटेल के उपयोगकर्ताओं को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच मिलेगी।’’
उन्होंने बताया कि विंक के प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को एप्पल के लिए एयरटेल की ओर से विशेष पेशकश मिलेंगी।
कंपनी ने आईफोन इस्तेमाल करने वाले अपने ग्राहकों को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच देने के लिए एप्पल के साथ एक समझौता किया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय