नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसकी शुद्ध परिचालन लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 804.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जुलाई-सितंबर अवधि के लिए यूनिटधारकों को 553 करोड़ रुपये वितरित करने की भी घोषणा की।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध परिचालन लाभ (एनओआई) 718.9 करोड़ रुपये थी।
एम्बैसी रीट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद मैया ने कहा, ‘‘वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में रिकॉर्ड 40 लाख वर्ग फुट लीजिंग और शेष वर्ष के लिए मजबूत पाइपलाइन के साथ हम अपने पट्टे के अनुामान को संशोधित कर 65 लाख वर्ग फुट कर रहे हैं।’’
एम्बैसी रीट की प्रबंधक एम्बैसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए 553 करोड़ रुपये या 5.83 रुपये प्रति यूनिट के वितरण की घोषणा की। इस वितरण के लिए रिकॉर्ड तिथि 29 अक्टूबर, 2024 है। यह वितरण छह नवंबर या उससे पहले किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय