एमवीए ने महिलाओं को 3,000 रुपये देने और बसों में यात्रा मुफ्त करने का वादा किया

Ankit
6 Min Read


मुंबई, छह नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने बुधवार को राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने और राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया।


एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

एमवीए के अनुसार कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा और फसल ऋण के नियमित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

एमवीए ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह घोषणा की।

यहां बीकेसी मैदान में एमवीए के शीर्ष नेताओं की एक सभा में बेरोजगार युवाओं के लिए 4,000 रुपये प्रति माह भत्ता, 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और निशुल्क दवाएं देने समेत की गारंटियों की घोषणा की गई।

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार फिलहाल अपनी प्रमुख ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह का भुगतान कर रही है और उसने सत्ता में बने रहने पर इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया है।

एमवीए ने यह भी वादा किया कि यदि वह सत्ता में आया तो राज्य में जाति आधारित गणना कराई जाएगी और केंद्र में सत्ता में आने पर आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाएगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि देश की वर्तमान राजनीति आरएसएस/भाजपा और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की विचारधाराओं के बीच लड़ाई है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा सार्वजनिक रूप से यह नहीं कहती कि वह संविधान को खत्म करना चाहती है, लेकिन वह इसे कमजोर करने के लिए गुप्त रूप से काम कर रही है।’’

गांधी ने कहा कि देश भर के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति करते समय ‘‘आरएसएस की सदस्यता होना एक मात्र योग्यता है।’’

उन्होंने भाजपा पर सरकारें गिराने के लिए निर्वाचन आयोग, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।

गांधी ने आरोप लगाया कि मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ रुपये की जमीन स्थानीय लोगों से छीनी जा रही है और वहां अदाणी समूह को झुग्गी क्षेत्र के पुनर्विकास का काम मिला है।

गांधी ने कहा कि अगर एमवीए सत्ता में आया तो महाराष्ट्र में महिलाओं को ‘‘महालक्ष्मी योजना’’ के तहत 3,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे और बसों में यात्रा मुफ्त होगी।

उन्होंने जाति जनगणना की अपनी मांग को उचित ठहराते हुए कहा कि दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है और आदिवासियों की आठ प्रतिशत, लेकिन पिछड़े वर्गों की सही संख्या का पता ही नहीं है।

राहुल ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में जाति जनगणना की जाएगी। जब दिल्ली (केंद्र) में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी तो आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म कर दिया जाएगा…संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि हमारे राष्ट्रीय प्रतीकों की विचारधारा है, लोगों की आवाज है। (प्रधानमंत्री) मोदी और आरएसएस इसे खत्म करना चाहते हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि एमवीए सरकार 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराएगी।

खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में पंजाब जैसी स्थिति उत्पन्न न होने दें। उन्होंने दावा किया कि गुजरात के एक औद्योगिक समूह द्वारा नियंत्रित बंदरगाहों से महाराष्ट्र में मादक पदार्थ लाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केवल अंबानी और अदाणी के लिए गारंटी पूरी की है।

राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ये चुनाव महाराष्ट्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

उन्होंने भाजपा नीत सरकार के तहत राज्य की आर्थिक स्थिति में हुई गिरावट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में एक समय अग्रणी रहा महाराष्ट्र अब छठे स्थान पर खिसक गया है।

पवार ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर भी चिंता व्यक्त की और दावा किया कि राज्य में 40,000 महिलाएं लापता हैं।

पवार ने घोषणा की कि एमवीए ‘‘कृषि समृद्धि योजना’’ लागू करेगी, जिसके तहत 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे और नियमित भुगतान के लिए 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

शिवसेना अध्यक्ष (यूबीटी) उद्धव ठाकरे ने बेरोजगार युवाओं के लिए 4,000 रुपये भत्ते की घोषणा करते हुए कहा कि लोगों से सांस लेने पर भी टैक्स लिया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ धारावी ही नहीं बल्कि पूरे मुंबई को अदाणी को देना चाहती है। ठाकरे ने ‘‘धारावी के लोगों के हितों के विरुद्ध’’ सभी निविदाओं को रद्द करने तथा यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि स्थानीय निवासी और व्यवसाय धारावी में ही रहें।

भाषा

प्रीति जोहेब

जोहेब



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *