MP 10th Board Exam 2025: भोपाल। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पूरे प्रदेश में 9 लाख 53 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। आज पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 09 से दोपहर 12 बजे परीक्षा चलेंगी। इस बार नकल रोकने के लिए सख्त नियम भी बनाए गए हैं।
Read More: Mayor Meenal Choubey Oath Ceremony: आज 70 पार्षदों के साथ शपथ लेंगी नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे, सीएम साय समेत ये दिग्गज होंगे शामिल
जी हां, इस बार परीक्षा केंद्रों पर ‘ईमानदारी की पेटी’ नामक अनोखी पहल की गई है। मंडल द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर लोहे की एक पेटी रखी जाएगी, जिसमें छात्र अपनी स्वेच्छा से किसी भी प्रकार की नकल सामग्री, जैसे गाइड, चिट आदि डाल सकेंगे।
Read More: Sarpanch Bhagwati Markam Death: विजय रैली के बाद नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, शोक में डूबा गांव, मचा हडकंप
MP 10th Board Exam 2025: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस
- परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम सेंटर पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
- परीक्षार्थी परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड को भूलकर भी न भूलें, वह अपने साथ एडमिट कार्ड अवश्य ले जाएं।
- बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर जाएं।
- एग्जाम की बुकलेट स्टूडेंट को सुबह 8:50 बजे दी जाएंगी, जबकि प्रशन पत्र 8:55 बजे दिया जाएगा।
- छात्र-छात्राएं मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अपने परीक्षा हॉल में न जाएं, इनकी अनुमति नहीं है।