नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) वैश्विक शिक्षा कंपनी एमएसएम यूनिफाई ने भारत में कारोबार का विस्तार करने के लिए दो करोड़ डालर (लगभग 173 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना की बुधवार को घोषणा की।
इस निवेश पहल के तहत एमएसएम यूनिफाई ने नोएडा, गुड़गांव और अहमदाबाद में तीन प्रमुख कार्यालय स्थापित किए हैं और करीब 175 पेशेवरों को रोजगार दिया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि वह भारतीय बाजार में अब तक 40 लाख डॉलर का निवेश कर चुकी है और अगले वित्त वर्ष तक अतिरिक्त 175 पेशेवरों को काम पर रखने के लिए परिचालन में तेजी ला रही है।
एमएसएम यूनिफाई एक महत्वाकांक्षी रूपरेखा के साथ समूचे देश में छात्रों की भर्ती करने वाली 250 फ्रेचाइजी शुरू करने के लिए तैयार है। पहली तीन फ्रेंचाइजी पुणे, वाशी (महाराष्ट्र) और आणंद (गुजरात) में होंगी।
एमएसएम ग्रुप के संस्थापक संजय लॉल ने कहा कि भारत वैश्विक शिक्षा के अग्रिम मोर्चे पर है और दुनिया भर के विश्वविद्यालय न केवल भारतीय छात्रों की भर्ती कर रहे हैं, बल्कि यहां अपने परिसर स्थापित करने के लिए भी उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दो करोड़ डॉलर के निवेश और 250 नियोजित फ्रेंचाइज़ी स्थानों के साथ एमएसएम यूनिफ़ाई भारत का सबसे बड़ा छात्र भर्ती पारिस्थितिकी तंत्र बना रही है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय