एमएचएडीए भवन पुनर्विकास योजना में 200 करोड़ रुपये की अनियमितता को लेकर 13 पर मामला दर्ज

Ankit
2 Min Read


ठाणे, 23 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) की जमीन पर भवन पुनर्विकास से जुड़ी अनियमितताओं में कथित रूप से लिप्त रहने को लेकर 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। ठाणे पुलिस ने दावा किया है कि यह 200 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हो सकता है।


अधिकारी ने बताया कि चितलसार पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार प्राधिकरण ने इन सोसायटियों को लीज पर दी गयी जमीन पर 18 भवनों के पुनर्विकास का ठेका एक कंपनी को दिया गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘कंपनी ने एक अन्य कंपनी से 200 करोड़ रुपये ऋण प्राप्त करने के लिए कथित रूप से फर्जी बंधक विक्रयपत्र का इस्तेमाल किया। लेकिन यह धनराशि भवनों के पुनर्विकास पर खर्च नहीं की गयी। जिस जमीन पर इमारतें खड़ी हैं, कंपनी ने उसे ऋण देने वाली कंपनी को गिरवी रखकर ऋण प्राप्त किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हाउसिंग सोसायटियों में एक के अध्यक्ष ने इस तरह बंधक रखने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र कथित तौर पर निवासियों या एमएचएडीए की सहमति के बिना दिया था। अनियमितताओं का पूरा ब्योरा सामने लाने के लिए जांच जारी है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’

भाषा

राजकुमार संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *