कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग के टूर्नामेंट की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में विफल रहने के कारण को क्लब निष्कासित करने की धमकी दी है।
एफएसडीएल ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग (एमडीएसपी) को चेतावनी दी थी क्योंकि उसके दो निवेशकों ने लंबित शेयर हस्तांतरण मुद्दों पर हटने की बात कही थी लेकिन कोलकाता क्लब को जल्द से जल्द संकट सुलझने की उम्मीद है।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग पहले आईएसएल सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी। एफएसडीएल ने क्लब को चार अप्रैल को लिखे एक पत्र में निवेशकों के रुख और खिलाड़ियों, तकनीकी कर्मचारियों और विक्रेताओं को भुगतान सहित बकाया राशि का स्पष्ट विवरण प्रदान करने में क्लब की विफलता पर गंभीर चिंता जताई।
एफएसडीएल ने क्लब को एक प्रतिस्थापन निवेशक को तैयार रखने और बकाया राशि का पूरा विवरण प्रस्तुत करने के लिए एक विस्तृत योजना के साथ 11 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है।
चेतावनी दी गई कि अनुपालन नहीं करने पर भागीदारी समझौते की शर्तों के अनुसार क्लब की आईएसएल में हिस्सेदारी समाप्त हो सकती है।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग के महासचिव इश्तियाक अहमद राजू ने हालांकि उम्मीद जताई कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोनों निवेशकों के बीच अंतिम समझौता अंतिम चरण में है।
भाषा नमिता
नमिता