नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) आईफोन विनिर्माता एप्पल इंडिया का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,745.7 करोड़ रुपये रहा है। कारोबार सूचना मंच टॉफलर ने कंपनी द्वारा दी गई नियामकीय सूचना को साझा किया है।
टॉफलर द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, एप्पल इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 2,229.6 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की कुल आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 में 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 67,121.6 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 49,321.8 करोड़ रुपये थी।
एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मोबाइल उपकरण और लैपटॉप के साथ एप्पल ब्रांड के उत्पादों और सॉफ्टवेयर की बिक्री और विपणन करती है। कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 67,122 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष से 36 प्रतिशत की वृद्धि है।”
टॉफलर ने कहा, “कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष के दौरान 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,746 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 63,397 करोड़ रुपये रहा है।”
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मूल्य के लिहाज से सैमसंग के बाद एप्पल की 21.6 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान रही है।
भाषा अनुराग अजय
अजय