एप्पल अप्रैल से फॉक्सकॉन हैदराबाद संयंत्र में निर्यात के लिए एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करेगी

Ankit
2 Min Read


(प्रसून श्रीवास्तव)


नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) स्मार्ट उपकरण विनिर्माता एप्पल अप्रैल से हैदराबाद में फॉक्सकॉन संयंत्र में निर्यात के लिए एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एयरपॉड्स दूसरी उत्पाद श्रेणी होगी भारत में जिसका उत्पादन एप्पल आईफोन के बाद शुरू कर रही है।

उद्योग के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, “एयरपॉड्स का उत्पादन भारत में फॉक्सकॉन की हैदराबाद सुविधा में शुरू होने जा रही है। यह अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन अभी यह केवल निर्यात के लिए होगा।”

फॉक्सकॉन ने अगस्त, 2023 में कारखाना स्थापित करने के लिए 40 करोड़ डॉलर (लगभग 3,500 करोड़ रुपये) मंजूर किए थे।

एप्पल वैश्विक टीडब्ल्यूएस (ट्रू वायरलेस डिवाइस) खंड में अग्रणी रहा है। क

नालिस के अनुसार, 2024 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 23.1 प्रतिशत थी – जो कि उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सैमसंग से लगभग तीन गुना है, जिसका अनुमान शोध फर्म के अनुसार लगभग 8.5 प्रतिशत है।

भारत में एयरपॉड्स का उत्पादन इस बीच महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित जवाबी शुल्क के बाद एप्पल देश में उत्पादन में कटौती कर सकता है और विशेष रूप से कंपनी ने अगले चार वर्षों में अमेरिका में विनिर्माण इकाइयों में 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है।

इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, भारत में हियरेबल्स (सुनने वाले) और वियरेबल्स (पहनने वाले) उपकरणों पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाता है, जबकि अमेरिका में यह शून्य है।

आईसीईए ने प्रस्ताव दिया है कि अगर स्मार्टफोन, हियरेबल्स और वियरेबल्स पर अमेरिका से आयात पर आयात शुल्क माफ कर दिया जाए तो भारत को लाभ होगा।

ट्रंप प्रशासन ने दो अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर जवाबी शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा है।

एप्पल और फॉक्सकॉन को भेजी गई ईमेल क्वेरी का कोई जवाब नहीं मिला।

भाषा अनुराग

अनुराग



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *