वाशिंगटन, नौ अप्रैल (एपी) अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने मंगलवार को व्हाइट हाउस को आदेश दिया कि समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस (एपी) को राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के कवरेज के लिए पूरी तरह पहुंच बहाल की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने भाषण की सामग्री के लिए समाचार संस्थान को दंडित नहीं कर सकती है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त अमेरिकी जिला न्यायाधीश ट्रेवर एन मैकफैडेन ने फैसला सुनाया कि सरकार ट्रंप के मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने के शासकीय आदेश का पालन न करने के एपी के फैसले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकती।
इस फैसले ने ‘एपी’ को एक बड़ी जीत दिलाई, वह भी ऐसे समय में, जब व्हाइट हाउस कई स्तरों पर प्रेस को चुनौती दे रहा है। मैकफैडेन ने लिखा, ‘‘प्रथम संशोधन के तहत, अगर सरकार कुछ पत्रकारों के लिए अपने दरवाजे खोलती है – चाहे वह ओवल ऑफिस हो, ईस्ट रूम हो या कहीं और – तो वह अन्य पत्रकारों के दृष्टिकोणों के कारण उनके लिए उन दरवाजों को बंद नहीं कर सकती है।’’
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि व्हाइट हाउस मैकफैडेन की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव में लाता है या नहीं।
एपी को गत 11 फरवरी से ही ओवल ऑफिस या एयरफोर्स वन में ट्रंप को कवर करने वाले पत्रकारों के छोटे समूह में शामिल होने से रोक दिया गया है।
एपी वैभव मनीषा
मनीषा