चेन्नई, 19 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को एन. मुरुगानंदम को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने शिव दास मीना का स्थान लिया है।
इस वर्ष अक्तूबर में सेवानिवृत्त होने जा रहे मीना को तमिलनाडु रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण में अध्यक्ष के तौर पर स्थानांतरित किया गया है।
वरिष्ठ नौकरशाह मुरुगानंदम उद्योग और वित्त विभागों में सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं।
फिलहाल वह मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव-प्रथम के पद पर थे।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा