नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोपों पर गौर करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कहा कि उसने पूरी रिपोर्ट मांगी है, जिसके केवल कुछ हिस्से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।
एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘आयोग इन मामलों को उचित प्राधिकारियों के साथ मिलकर सुलझाने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाओं के अधिकारों को बरकरार रखा जाए और उद्योग के भीतर काम करने के लिये सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा दिया जाए।’’
आयोग ने कहा है, ‘‘आयोग ने हेमा समिति की पूरी रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए कदम उठाए हैं, क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि इसके केवल कुछ हिस्से ही वर्तमान में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।’’
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत